बगहा, जुलाई 7 -- नौतन, एक संवाददाता। थाना क्षेत्र के पांडेय टोला गांव के वार्ड नंबर 14 में सोमवार की दोपहर अचानक बिजली की अर्थिंग लगने से एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। आनन-फानन में परिजन इलाज के लिए जीएमसीएच बेतिया में भर्ती कराया। जहां इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई। युवक की पहचान रामायण सहनी का 20 वर्षीय पुत्र देवानंद सहनी के रूप में हुई है।मिली जानकारी के अनुसार परिजन मृत युवक का पोस्मार्टम नहीं कराये और शव लेकर अंतिम संस्कार के लिए घर वापस आ गए। शव गांव पहुंचते ही पूरे परिवार में कोहराम मच गया। युवक की मौत के बाद परिजन चत्किार मारकर रो रही थी। वहीं आस पास के लोग परिजन को सांत्वना देने में जुटे हुए थे। युवक की मौत के बाद गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है। युवक दो भाई में छोटा था और स्नातक की पढ़ाई कर रहा था।मृतक के पिता व मां रो र...