विभूतिपुर, अगस्त 18 -- बिहार के समस्तीपुर में करंट की चपेट में आकर मां-बेटा और पोते की मौत हो गई। हादसे में चार माह की बच्ची गंभीर रूप से जख्मी हो गई। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बिजली कटवाने के बाद सभी को सीएचसी विभूतिपुर लाया गया, जहां चिकित्सकों ने रामाशीष राम उर्फ लाला की पत्नी शांति देवी (65), रामाशीष के पुत्र अरुण राम (40) और अरुण के भाई अनिल के पुत्र अजीत कुमार (16) को मृत घोषित कर दिया। इस घटना में अरुण की चार माह की पुत्री अंशु कुमारी गंभीर रूप से जख्मी है। लोगों ने बताया कि तार जमीन से कुछ ऊंचाई पर लटका था। अरुण बांस से उसे ऊंचा कर रहा था। तार टूट कर गिर गया और वह उसकी चपेट में आ गया। बचाने पहुंची मां शांति देवी और अंशु को गोद में लिए अजीत भी अरुण को बचाने में झुलस गए। घटना से परिवार में मातम छा गया। गांव के लोगों ने सतर...