मोतिहारी, अप्रैल 30 -- मोतिहारी, निसं। मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मच्छहां गांव में करंट लगने से खुदैजा खातून की मौत मामले में पुलिस ने यूडी केस दर्ज की है। मामले में यूनिस मियां ने आवेदन दिया है। कहा है कि गुरुवार को उसकी पत्नी खुदैजा खातून घर से बाहर दरवाजा पर निकली। इस दौरान बिजली का 11 हजार वोल्ट का तार उसके शरीर पर टूटकर गिर गया। इसके कारण करंट लगने से उसकी मौत हो गई। घटना के बाद स्थानीय थाना की पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव का पोस्टमार्टम कराया। करंट लगने से उसका सारा शरीर जल गया था। थानाध्यक्ष रवि रंजन कुमार ने बताया कि आवेदन के आधार पर यूडी केस दर्ज की गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...