रुडकी, जून 18 -- नगर निगम में बुधवार को विज्ञापन समिति की बैठक हुई। इसमें गैंट्री, पुलिस बूथ व एलईडी पर चर्चा की गई। साथ ही इनके स्थान भी निधार्रित किए गए। नगर आयुक्त राकेश चंद्र तिवारी की अध्यक्षता में आयोजित विज्ञापन समिति की बैठक में गैंट्री बढ़ाए जाने का निर्णय लिया गया। अभी तक शहर में तीन गैंट्री लगी थी, जिन्हें बढ़ाकर अब पांच कर दिया गया है। यह गैंट्री एसडीएम चौक, गणेशपुर रोड, रेलवे स्टेशन रोड, सपना टाकीज की पुलिया व गुलमोहर के निकट लगाई जाएंगी। वहीं, पुलिस बूथ 13 स्थानों पर लगेंगे। इनमें मलकपुर चुंगी, मालवीय चौक, नगर निगम चौराहा, रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, रामनगर चौक, गौशाला तिराहा, नेहरू स्टेडियम, ए-टू-जेड आदि शामिल हैं। जबकि एलईडी स्क्रीन नगर निगम, रेलवे स्टेशन, सिविल लाइंस और पठानपुरा के निकट लगेगी। इस मौके पर सहायक नगर आयुक्त अमर...