खगडि़या, नवम्बर 19 -- खगड़िया। एक प्रतिनिधि अलौली थाना क्षेत्र के उत्तरी छिलकौड़ी गांव में सोमवार को घर में चापाकल से पानी भरने के दौरान करेंट लगने से एक महिला की मौत हो गई। जिसका मंगलवार को सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया गया। मृतका की पहचान अलौली थाना क्षेत्र के उत्तरी छिलकौड़ी गांव निवासी पप्पू कुमार की पत्नी ईंदू देवी के रुप में की गई। मृतका के परिजन ने बताया कि घर के आगे लगे हुए पेड़ से सटे हाईटेंशन बिजली की तार गुजर रही है। वहीं पेड़ से सटे चापाकल भी गरा हुआ है। उसी चापाकल पर महिला पानी भरने के लिए गई थी। जिसकी करंट की चपेट में आने से मौत हो गई। जिसके बाद परिजनों में मातम छा गया। वहीं अलौली पुलिस ने शव को अपने कब्जे में कर मंगलवार को खगड़िया सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम पश्चात शव को मृतका के परिजनों को साौंप दिया। वहीं मृतका के परिजनों क...