अमरोहा, जुलाई 3 -- कस्बे के मोहल्ला नई बस्ती में अपनी ननिहाल में एक साल से रहकर करीब सात वर्षीय सुफियान मदरसे में पढ़ाई कर रहा था। छात्र बुधवार रात करीब नौ बजे मोहल्ले में ही एक बीड़ी कारखाने के सामने लगे खंभे में उतर रहे करंट की चपेट में आ गया। हादसे में छात्र की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। जानकारी पर पहुंचे परिजन जिंदगी की आस में छात्र को लेकर आनन-फानन में पहले कस्बे के निजी अस्पताल में फिर अमरोहा लेकर दौड़े। जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। छात्र की मौत से परिजनों में कोहराम मचा है। जानकारी के मुताबिक बिजनौर जिले के चांदपुर क्षेत्र के गांव मसीत में पेशे से मजदूर सलीम का परिवार रहता है। परिवार में पत्नी सायरा के अलावा तीन बेटे व एक बेटी है। सुफियान बच्चों में तीसरे नंबर का था। नौगावां सादात कस्बे के मोहल्ला नई बस्ती में वह अपने नाना रईस...