बरेली, नवम्बर 3 -- बरेली। बिथरी चैनपुर थाना क्षेत्र के अवधेश कॉलोनी में रविवार दोपहर एक मजदूर की करंट लगने से मौत हो गई। मृतक के बेटे ने थाने में तहरीर देकर मामले में जांच की मांग की है। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा जांच शुरू कर दी है। ग्राम बरकलीगंज थाना कैंट निवासी दिनेश ने पुलिस को प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि उसके पिता राजेश कुमार रविवार सुबह तकरीबन आठ बजे राज मिस्त्री के साथ बेलदारी का काम करने अवधेश कॉलोनी गए थे। दोपहर तकरीबन एक बजे कार्य के दौरान उन्हें बिजली का करंट लग गया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद मकान मालिक ओमकार पटेल उन्हें अपनी गाड़ी से अस्पताल ले गया, लेकिन वहां भर्ती न होने पर वह पिता के शव को घर पर छोड़कर चला गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान...