बिजनौर, अक्टूबर 3 -- क्षेत्र के गांव दरबाड़ा में खेत पर पानी देखने गए एक बुजुर्ग किसान की एचटी लाईन के तार की चपेट में आने से मौत हो गई। क्षेत्र के गांव दरबाड़ा निवासी 60 वर्षीय अर्जुन कुमार शुक्रवार शाम खेत पर पानी को देखने के लिए गया था। ग्रामीणों के अनुसार बताया गया है कि जब वह अपने खेत पर जा रहा था उसके खेत के ऊपर से गुजर रही एचटी लाइन काफी नीचे होने से उसके गर्दन पर लाइन टच हो गई जिससे वह नीचे गिर गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। बुजुर्ग की मौत की सूचना परिजनों को दी। सूचना मिलते ही परिजन व ग्रामीणों की घटनास्थल पर भीड़ जुट गई। अर्जुन के दो पुत्र हैं दोनों ही पुत्र एक देहरादून और एक हरिद्वार में नौकरी करते हैं उनको भी सूचना कर दी गई है। ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस और बिजली विभाग के अधिकारियों को दी है। समाचार लिखे जाने तक ना तो पुलि...