मुजफ्फर नगर, जुलाई 4 -- कोतवाली क्षेत्र के पाल गांव में खेत से चारा काटते समय करंट लगने से 73वर्षीय किसान की मौत हो गई। गन्ने के खेत में टूटे पड़े बिजली के तार की चपेट में आने से हादसा होना बताया गया है। किसान की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने किसान के शव को पोस्टमार्टम पर भेजा दिया है। किसान के पुत्र ने कोतवाली में बिजली विभाग की लापरवाही से किसान की मौत होना बताते हुए पुलिस को तहरीर दी है। गांव पाल निवासी 73वर्षीय हरि सिंह पुत्र गंगासहाय शुक्रवार की सुबह से घास काटने गया था। घास काटते समय गांव निवासी दूसरे किसान के खेत में चला गया। किसान के खेत में टूटे पडे एलटी बिजली के तार से किसान टकरा गया। जिससे किसान की करंट लगने से मौके पर ही मौत हो गई। किसान के काफी देर तक घर न पहुंचने पर परिजन तलाश करने गए तो किसान का...