किशनगंज, जून 30 -- किशनगंज, संवाददाता। शहर के मोतीबाग क्षेत्र में दो बिजली विभाग के दो मानव बल कर्मी रविवार को बिजली का करेंट लगने से बुरी तरह झुलस गए। जिसके बाद उन्हें तुरंत इलाज के लिए एमजीएम मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद उनकी गंभीर हालत को देखते हुए दोनों को सिलीगुड़ी के एक अस्पताल में रेफर कर दिया गया। जानकारी के अनुसार, घटना उस समय हुई जब दोनों कर्मचारी मोतीबाग के पास एक स्थल के बिजली लाइन मरम्मत का कार्य कर रहे थे। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, कार्य के दौरान अचानक बिजली आपूर्ति शुरू हो गई, जिसके कारण दोनों कर्मचारियों को जोरदार झटका लगा। आनन-फानन में दोनों को एमजीएम मेडिकल कॉलेज पहुंचाया, जहां उनकी स्थिति नाजुक बताई गई। चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें सिलीगुड़ी रेफर कर दिया, जहां उनका इलाज चल रहा...