बिजनौर, जुलाई 20 -- बिजनौर। चांदपुर के मोहल्ला सराय रफी फीना चौक निवासी बिजली मिस्त्री की फिटिंग करते समय करंट से मौत हो गई। परिजनों ने मौके पर जाकर हंगामा किया। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेज दिया। शनिवार को नगर के मोहल्ला सराय रफी फीना चौक निवासी पारस सैनी (26) पुत्र राम सिंह बिजली फिटिंग का कार्य करता है। नगर के धनौरा फाटक के पास अल्लू पुत्र बाबू खां के घर पर बिजली फिटिंग का कार्य कर रहा था। अचानक ड्रिल मशीन में करंट आ गया। करंट लगते ही युवक पीछे की ओर गिर गया। शोर सुनकर घर पर मौजूद लोग पहुंचे तो देखा युवक की मौत हो चुकी थी। मौत की सूचना पर परिजन में अन्य लोगों की भीड़ जमा हो गई और हंगामा किया। पारस सैनी अपने पीछे पत्नी व एक पुत्र व पुत्री को बिलखता हुआ छोड़ गया। पूर्व विधायक कमलेश सैनी मौके पर पहुंची और गरीब परिवार को सरकार की ओर से भ...