धनबाद, अक्टूबर 10 -- झरिया । झरिया चार नंबर सब्जी बगान निवासी अमित साहू (32) को करंट लगने से बलियापुर में मौत हो गई। मौत की घटना की सूचना मिलते ही चार नंबर में मातम छा गया। घटना गुरुवार की है। झरिया रोड आमझर मोड़ के समीप मृतक अमित साहू की साहू एंटरप्राइजेज दुकान है। गुरुवार को दुकान के बाहर एचटी विद्युत लाइन की चपेट में आने से मौके पर ही उसकी मौत हो गई। घटना के समय मृतक के दोनों भाई भी मौके पर मौजूद थे। घटना की सूचना बलियापुर पुलिस की नहीं दी गई। देर शाम झरिया चार नंबर सब्जी बगान शव पंहुचते ही मातम पसर गया। अमित की एक बेटी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...