बगहा, मई 25 -- बगहा। खेत में पटवन के लिए लगे मोटर के पास पानी पीने गए एक बच्चे की मौत तार के संपर्क में आने से हो गई। घटना शनिवार की शाम चार बजे मंगलपुर सरेह की है। वह मंगलपुर औसानी के वार्ड -10 निवासी मुन्ना बिन के पुत्र संजय कुमार था। आक्रोशित परिजनों ने बगहा-वाल्मीकिनगर रोड को मंगलपुर के पास जाम कर दिया। परिजन शव को सड़क पर रख प्रदर्शन कर रहे थे। एक घंटा बाद बाद पटखौली थाने की पुलिस मंगलपुर पहुंची। तब समझाकर जाम खत्म कराया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...