छपरा, अप्रैल 28 -- तरैया, एक संवाददाता। थाना क्षेत्र के नारायणपुर गांव में मोटर से खेत पटवन करने के क्रम में बिजली के तार में संपर्क से करंट लगने से युवक की मौत हो गई । मृतक पूर्व जिला परिषद छोटेलाल राय का 24 वर्षीय पुत्र राजा कुमार यादव बताया जाता है। उक्त युवक सब्जी के खेत में मोटर से पटवन कर रहा था कि करंट लगने से गम्भीर रूप से जख्मी हो गया। उपचार के लिए पटना अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहां उपचार के क्रम में उक्त युवक ने दम तोड़ दिया। बबुआ हो बबुआ ,कहा भुलईल हो बबुआ बबुआ हो बबुआ कहा भुलईल हो बबुआ। उक्त विलाप मृतक राजा की माता कामनी देवी कर रही थी। वहीं पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल था। मृतक राजा दो भाइयों में बड़ा था। उक्त घटना से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। घटना की सूचना पाकर पूर्व विधायक मुद्रिका प्रसाद राय,मुखिया अमित कुमार सिंह,पूर्...