बिजनौर, अक्टूबर 15 -- बुधवार को ग्राम कड़ापुर में विद्युत विभाग की लापरवाही से करंट लगने से शूकर की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार गांव कड़ापुर में रायसिंह की जमीन के पास एक ट्रांसफार्मर रखा है जो गांव की सप्लाई के लिए रखा गया है। बुधवार को ट्रांसफार्मर के नीचे बने नाले में लाइन का तार टूटने से करंट दौड़ गया। वहां पर रिंकू वाल्मीकि पुत्र महेंद्र का मादा शूकर चरने के लिए आया था जैसे ही शूकर का पैर नाले में पड़ा शूकर के शरीर में करंट फैल गया और मौके पर मौत हो गई। मादा शूकर उस समय गर्भवती थी। ‌रिंकू शूकर पालकर अपनी गुजर बसर करता है। मादा शूकर की मौत से रिंकू को नुकसान हुआ। ग्रामीणों का कहना है कि करंट लगने से शूकर की मौत हो गई नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था। इसकी सूचना विद्युत विभाग को दी गई तब सप्लाई काटकर करंट बंद हुआ। बाद में ग्रामीणों ने हं...