हाथरस, सितम्बर 11 -- करंट लगने से घायल महिला की हालत में सुधार नहीं - शहर के तमन्ना घड़ी में बंदरों को भागते वक़्त 11हजार की लाइन से लगा था पति-पत्नी को करंट - पति की हो गई थी मौके पर मौत, पत्नी को गंभीर रात में किया गया था अलीगढ़ रेफर - अलीगढ़ के अस्पताल में भर्ती पत्नी की हालत बताई जा रही नाजुक, एक हाथ खराब होने की भी मिल रही जानकारी हाथरस, संवाददाता। शहर के तमन्ना गढ़ी में करंट लगने से पति की मौत के बाद घायल हुई महिला की हालत में कोई सुधार नहीं हुआ है। कोतवाली हाथरस गेट क्षेत्र के गांव तमन्नागढ़ी में छत पर आए बंदरों के हमले से बचने के लिए दौड़े सीर निवासी 40 वर्षीय अजय कुमार पुत्र हरीशंकर व उनकी 35 वर्षीय पत्नी नंदिनी बिजली की हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से घायल हो गए। दोनों कोअस्पताल की इमरजेंसी पहुंचाया गया। यहां पर डॉक्टर ने पति को...