मोतिहारी, जुलाई 24 -- कल्याणपुर । पटना के फुलवारी शरीफ थाना क्षेत्र में राज मिस्त्री हीरा हजार की मौत के बाद जब उसका शव कल्याणपुर के खोखरा गांव पहुंचा तो लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। सभी की आंखे नम हो गयी थी। फुलवारी शरीफ पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया था। मृतक हीरा हजरा राज मिस्त्री का काम करता था। राज मिस्त्री के काम करने के दौरान उसकी हाई वोल्टेज तार की चपेअ में आने से मौत हो गई। इसको लेकर स्थानीय लोगो ने मंगलवार को फुलवारी शरीफ सड़क जाम भी किया था। बुधवार को शव पहुंचने पर परिवार के लोगो में चीख पुकार मच गया। शम्भू चक पंचायत के खोखरा गांव निवासी हीरा हजरा पटना में रहकर अपने परिवार के भरण-पोषण के लिए राजमिस्त्री का काम करता था। उसको चार लड़की थी। दो लड़का जिसमें जा जिसमें एक विवाहित व दुसरा अविवाहित था।

हिंदी हिन्दुस्त...