हाथरस, अगस्त 10 -- कोतवाली सादाबाद के गढ़ी राधे में शनिवार रात को हुआ हादसा बड़े भाई को बचाने पहुंचा छोटा भाई भी आया करंट की चपेट में त्यौहार के दिन दो सगे भाइयों की मौत से परिवार में मातम पुलिस ने पोस्टमार्टम कराकर दोनों शव परिजनों को सौंपे सादाबाद, संवाददाता। कोतवाली सादाबाद के गांव गढ़ी राधे में शनिवार की देर शाम को ट्यूवबेल पर नहाने के बाद कपड़े सुखाने के दौरान एक युवक करंट की चपेट में आ गया। उसे बचाने पहुंचा छोटा भाई भी करंट की चपेट में आ गया। इससे दोनों की मौत हो गई। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। देर शाम दोनों शवों का गमगीन माहौल में अंतिम संस्कार किया गया। गढ़ी राधे निवासी के पुत्र हरेश गौतम की पत्नी का करीब ढाई माह पूर्व एक सड़क हादसे में मौत हो गई थी। शनिवार को खोटा त्यौहार होने पर रिश्तेदार एकत्रित हुए। दोपहर करी...