समस्तीपुर, जुलाई 11 -- समस्तीपुर। मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मोहनपुर में गुरुवार की सुबह दुकान खोलने पहुंचे एक दुकानदार की करंट लगने से मौत हो गई। मृतक की पहचान मोहनपुर के ही विक्रम कुमार (22) के रूप में की गई है। घटना के संबंध में मृतक के परिजनों का बताना है कि विक्रम का मोहनपुर रोड में ही हार्डवेयर का दुकान है। गुरुवार की सुबह करीब 9 बजे वह दुकान खोलने के लिए पहुंचा था। इस दौरान जैसे ही दुकान का शटर खोलकर वह अंदर गया वह करंट की चपेट में आ गया। हल्ला होने पर जुटे लोगों ने मेन लाइन काटा और विक्रम को वहां से उठाकर निजी अस्पताल ले गए। जहां डॉक्टर ने उसे सदर अस्पताल रेफर कर दिया। सदर अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक के चाचा चुलाई महतो ने बताया कि विक्रम दो भाइयों में सबसे छोटा था। दो वर्ष पूर्व ही उसने हार्डवेयर की दुका...