आजमगढ़, जून 19 -- आजमगढ़, संवाददाता। मेंहनगर थाना क्षेत्र के बरवा सागर गांव में पांच दिन पूर्व करंट से झुलसे संविदा लाइनमैन की बुधवार रात उपचार के दौरान मौत हो गई। शहर के एक निजी अस्पताल में उसका उपचार चल रहा था। इसकी सूचना मिलने पर परिवार में कोहराम मच गया। मेंहनगर थाना क्षेत्र के रहीला गांव निवासी 28 वर्षीय आनंद कुमार करीब पांच साल से संविदा पर लाइनमैन का काम करता था। 14 जून को बरवा सागर गांव में बिजली की आपूर्ति बाधित हो गई थी। शिकायत मिलने पर वह फॉल्ट की मरम्मत करने गया था। वह पोल पर चढ़कर बिजली का तार ठीक कर रहा था। इस दौरान करंट आने से झुलस गया। स्थानीय लोगों ने उसे मंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया था। हालत गंभीर देख डॉक्टरों ने रेफर कर दिया था। शहर के एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान बुधवार की रात उसकी मौत हो गई। आनंद के दो बेटे हैं। ...