बांका, जुलाई 19 -- चान्दन ( बांका )। निज प्रतिनिधि आनंदपुर थाना क्षेत्र के मोहनडीह गांव निवासी मानव बल कर्मी भोला शर्मा (40 वर्ष) की गुरुवार देर रात इलाज के दौरान पटना में मौत हो गई। बीते 13 जुलाई को वे बिजली पोल पर काम कर रहे थे, तभी करंट लगने से बुरी तरह झुलस गए थे। प्राथमिक इलाज के लिए उन्हें आनन-फानन में सदर अस्पताल, देवघर में भर्ती कराया गया, जहां से गंभीर स्थिति को देखते हुए पटना रेफर कर दिया गया था। भोला शर्मा की मौत की खबर मिलते ही परिजनों पर दुख का पहाड़ टूट पड़ा। घर में कोहराम मच गया। मृतक की पत्नी मीना देवी, मां और तीन बच्चे दो पुत्र नितीश कुमार, लक्ष्मण कुमार और एक पुत्री सीता कुमारी सदमे में हैं। परिवार की स्थिति बेहद दयनीय हो गई है। घटना की जानकारी मिलते ही चान्दुआरी पंचायत की सरपंच रूपा देवी और सरपंच प्रतिनिधि शिवशंकर शर्मा...