सहारनपुर, नवम्बर 24 -- कस्बे में शाकंभरी देवी मार्ग पर ब्रॉन्ड बैंड की लाइन का फाल्ट ठीक करते समय करंट लगने से कंपनी का एक कर्मचारी गंभीर रूप से झुलस गया। मौके पर मौजूद अन्य कर्मचारी घायल को लेकर सीएचसी पहुंचे जहां से उसे प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया है। सहारनपुर निवासी लक्की यादव एक प्राइवेट मोबाइल नेटवर्क कंपनी में कार्यरत है। सोमवार को वह कस्बे की शाकंभरी मार्ग पर लाइन में आए फाल्ट को ठीक कर रहा था। जैसे ही वह पोल पर चढ़ा तो अचानक उसे करंट लग गया जिससे वह गम्भीर रूप से झुलस गया। मौके पर मौजूद अन्य कर्मचारी उसे उठाकर कस्बे में ही एक निजी चिकित्सक के यहां ले गए। यहां से उसे प्राथमिक उपचार के बाद रेफर कर दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...