बागपत, जुलाई 15 -- अमीनगर सराय रोड पर पॉवर कॉरपोरेशन अधिकारियों की लापरवाही का खामियाजा एक घोड़ी को अपनी जान देकर चुकाना पड़ा। करंट की चपेट में आने से दो बच्चे भी बाल-बाल बच गए। बाद में गुस्साए लोगों ने काफी हंगामा भी किया। सोमवार की दोपहर अमीनगर सराय मार्ग पर इंडस्ट्रियल एरिया में सड़क किनारे रखे एक ट्रांसफार्मर के नंगे तारों की चपेट में आकर घोड़ी की मौके पर ही मौत हो गई। दरअसल, राजस्थान के रहने वाले गिरिवर, उसकी पत्नी, बच्चे जिले में जगह-जगह घूमकर मजूदरी का काम करते हैं। इसके लिए उसने एक घोड़ा, घोड़ी भी साथ में रखी हुई है। सोमवार को वह अपने दो बच्चों व घोड़ी के साथ अमीनगर सराय रोड पर था। यहां पर सड़क किनारे उसकी घोड़ी घास चर रही थी। इस बीच विद्युत पोल के जोड़े के ऊपर रखे ट्रांसफार्मर से नीचे की तरफ उतरे मोटे केबल जिसमे नंगे तार बाहर निकले हुए थे,...