गोपालगंज, अप्रैल 20 -- गोपालगंज। नगर संवाददाता डीएम के जनता दरबार में एक विशेष मामला सामने आया, जिसमें बिजली के तार में प्रवाहित करंट की चपेट में आने से घायल हुए पांच वर्षीय बच्चे के परिवार को राहत मिली। बताया गया कि सिधवलिया प्रखंड के सुपौली गांव के नबी हसन ने 24 जनवरी को जनता दरबार में शिकायत दर्ज कराई थी कि उनके बच्चे को बिजली का करंट लगने से गंभीर चोटें आई हैं, लेकिन मुआवजा राशि अब तक नहीं मिली। डीएम ने तुरंत इस मामले को संज्ञान में लिया और संबंधित विभाग को मुआवजे का भुगतान करने का निर्देश दिया। विद्युत कार्यपालक अभियंता ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए घर से गुजरने वाले तार को कवर किया और सिविल सर्जन से मिलकर घायल बच्चे का चिकित्सा प्रमाणपत्र तैयार किया। इसके बाद 12 अप्रैल को नबी हसन को दो लाख रुपए का मुआवजा दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्त...