बागपत, अगस्त 5 -- बालैनी क्षेत्र के डौलचा गांव में घर के आंगन में खेल रहे मासूम बच्चे की करंट लगने से मौत हो गई। बच्चे की मौत की खबर लगते ही परिजनों में कोहराम मच गया और गांव में शोक की लहर दौड़ गई। क्षेत्र के डौलचा गांव निवासी 8 वर्षीय अर्णव पुत्र प्रवीण कक्षा 2 में पढ़ता था। सोमवार की शाम वह अपने आंगन में खेल रहा था तभी अचानक वहां लगे समरसेबल में करंट उतर गया जिसकी चपेट में अर्णव आ गया। करंट लगने से मासूम बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई। परिजन उसे लेकर डॉक्टर के पास पहुँचे जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। परिजनों ने बिना कोई कार्यवाही किये बिना ही बच्चे के शव का अंतिम संस्कार कर दिया। -

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...