अररिया, अप्रैल 28 -- पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौपा प्रखंड के रामपुर उत्तरी पंचायत में हुआ हादसा फारबिसगंज,एक संवाददाता। प्रखंड के रामपुर उत्तर पंचायत के वार्ड 10 में शनिवार की देर रात करंट लगने से एक 28 वर्षीय युवक की दर्दनाक मौत हो गई। मृतक युवक संजय राम जगदीश राम का पुत्र बताया जाता है। घटना के संदर्भ में बताया जाता है कि युवक ग्रामीण बिजली मिस्त्री के रूप में काम करता था। शनिवार की देर रात गांव में बिजली की समस्या होने के उपरांत वह विद्युत पोल पर चढ़कर कार्य कर रहा था। अचानक करंट लगने से युवक की मौत हो गई। बताया जाता है कि युवक काफी देर तक विद्युत पोल पर लटका रहा, जिसके बाद स्थानीय ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने विद्युत विभाग की टीम के सहयोग से युवक के शव को नीचे उतारा। इधर घटना के बाद मृतक के परिजनों क...