बिजनौर, अगस्त 6 -- गांव काशीवाला में किसान दीपा सिंह 36 वर्ष की खेत में काम करने के दौरान करंट की चपेट में आकर मौत हो गई। थाना क्षेत्र के गांव काशीवाला निवासी दीपा सिंह पुत्र तीर्थ सिंह ने गांव के ही एक किसान की कृषि भूमि पर फसल की बुआई की हुई है। सोमवार की शाम दीपा सिंह बाइक से खेत पर गया था खेत की मेढ़ पर ही विद्युत ट्रांसफॉर्म रखा हुआ है बरसात के चलते फसल में पानी भर जाने पर वह खेत से पानी की निकासी करने के लिए मेढ़ को काट रहा था उसी दौरान विद्युत ट्रांसफॉर्म की रोकथाम के लिए लगाई गई तार में करंट दौड़ गया और दीपा की कंरट की चपेट में आकर मौत हो गई। दीपा सिंह फसल की देखरेख के लिए खेत पर सोता था सुबह होने पर जब वह घर नही पहुंचा तो परिजन तलाशते हुए खेत पर पहुंचे। वहां ट्रांसफार्मर के पास खेत में शव पड़ा मिला। मृतक के एक बेटी और दो बेटे है।

हि...