बस्ती, नवम्बर 20 -- बस्ती। नगर थानाक्षेत्र के बक्सर गांव में बिजली ठीक करते वक्त अचानक दूसरे खंभे से तार टूट जाने से करंट की चपेट में आने से गिरकर बुरी तरह घायल हो गया। जिला अस्पताल में इलाज के बाद उन्हें लखनऊ रेफर कर दिया। जानकारी के अनुसार थानाक्षेत्र के बक्सर गांव में चौबाह विद्युत फीडर केंद्र पर तैनात संविदा लाइनमैन सचिन कुमार करंट की चपेट में आकर बुरी तरह घायल हो गए। सचिन सुल्तानपुर जिले के निवासी हैं। सचिन सुबह के समय बक्सर गांव में एलटी लाइन जोड़ने के लिए पोल पर चढ़कर काम कर ही रहे थे कि अचानक पास के दूसरे पोल का एक तार टूटकर नीचे गिर पड़ा। दूसरे पोल से तार टूटने के बाद सीधे उस लाइन पर गिर गया। जिस पर सचिन काम कर रहे थे। अचानक तार टूटने व करंट के तेज झटके से उनका संतुलन बिगड़ गया। संतुलन बिगड़ने के बाद वह खंभे से नीचे गिर गए। उसको ...