अंबेडकर नगर, मई 4 -- भीटी, संवाददाता। विद्युत विभाग के बिना परमिशन से खंभे पर चढ़कर बिजली ठीक करना अधेड़ के लिए महंगा पड़ गया। विद्युत की चपेट में आने से अधेड़ का शरीर झुलस गया और पैर में फ्रैक्चर हो गया है। महरुआ विद्युत सब स्टेशन के बेस्ट फीडर पर स्थित ग्राम चंनगा में मोहम्मद नईम उर्फ नैमू शाम करीब साढ़े छह बजे 11000 वोल्ट की लाइन के खम्भे पर चढ़कर विद्युत लाइन को ठीक कर रहा था। अचानक विद्युत प्रवाह की चपेट में आने से वह झुलस गया और खंभे से नीचे गिर पड़ा। हादसे में उसके पैर तथा कमर में फ्रैक्चर हो गया है। लोगों ने घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। उधर विद्युत सब स्टेशन महरुआ के जेई ने बताया कि उनके यहां इस प्रकार की कोई सूचना नहीं दी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...