बदायूं, अगस्त 7 -- बदायूं, संवाददाता। उसावां थाना क्षेत्र के रतेनगला गांव में खेत की तारकशी में छोड़े गए हाईटेंशन करंट की चपेट में आकर किसान की मौत हो गई, जबकि पास में ही एक सियार का शव भी मिला। मामले के तूल पकड़ने पर मृतक किसान के भाई और वन क्षेत्राधिकारी की तहरीर पर दो लोगों पर दो अलग-अलग मुकदमे दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। मृतक किसान सोनपाल के भाई उदयपाल ने पुलिस को तहरीर में बताया कि उनके खेत के पास स्व. लालाराम का ट्यूबवेल है, जिसे वर्तमान में राजेश्वर बाबा पुत्र लालाराम चला रहे हैं। उनका कनेक्शन पहले बिल न जमा होने के कारण काटा गया था, लेकिन अब अवैध रूप से इसे चालू किया गया था। राजेश्वर बाबा का खेत उनके खेत के बराबर में स्थित है, जिसे राजपाल पुत्र शिवलाल बटाई पर करता है। राजपाल ने अपने मक्के के खेत की रखवाली के लिए चारों ओर ...