बदायूं, अप्रैल 24 -- गांव में टूटे पड़े हाईटेंशन बिजली के तार की चपेट में आकर हुई किसान की मौत के मामले में किसान की मां की तहरीर पर जेई, दो लाइनमैन और बिजली घर पर तैनात कर्मचारी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज करने के बाद जांच-पड़ताल शुरू कर दी है। पुलिस को दी गई तहरीर में किसान अमर सिंह की मां माया देवी ने बताया कि उनका बेटा सोमवार रात करीब दो बजे मक्के की फसल की रखवाली करके घर लौट रहा था। इसी दौरान गांव में टूटे पड़े हाईटेंशन बिजली के तार की चपेट में आकर उसकी मौत हो गई। परिवार के लोगों ने बताया कि गांव में सोमवार दिन में ही करीब पूर्वाह्न 11 बजे हाईटेंशन बिजली का तार टूटकर गिर गया था, जिसकी जानकारी गांव के लोगों ने नागर झूना बिजली के जेई के अलावा लाइनमैन रामू और जाहिद व बिजली घर पर मौजूद कर्मचारियों को दी थी। तब ...