बाराबंकी, अगस्त 17 -- बाराबंकी। घुंघटेर व सतरिख थाना क्षेत्रों में करंट की चपेट में आकर एक किशोर समेत दो लोगों की मौत हो गई। एचटी लाइन से करंट लगने से एक युवक गंभीर रूप से झुलस गया। परिजनों ने उसे आनन-फानन जिला अस्पताल पहुंचाया। हालत गंभीर होने पर डाक्टर ने उसे प्राथमिक उपचार देकर ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया है। एचटी लाइन की चपेट में आने से हुआ हादसा: सतरिख संवाद के अनुसार थाना क्षेत्र के बांसू खेड़ा गांव निवासी देशराज ने छुट्टा मवेशियों से धान की फसल बचाने के लिए खेत के चारों आर झटका मशीन का तार लगवाया है। चोरी होने के डर से झटका मशीन को घर में रखा है। खेत में लगे तार को झटका मशीन से जोड़ने के लिए शनिवार को इनका पुत्र अमन (17) अपने गांव के ही साथी अंकित (27) पुत्र धनीराम के साथ घर से खेत तक तार बांध रहा था। खेत में लगे चिलवल के पेड़ पर च...