सीतापुर, जून 30 -- सीतापुर। सिधौली व खैराबाद थाना क्षेत्र में अलग-अलग हुई करंट लगने की घटनाओं में एक बालक की मौत हो गई। सिधौली में सीढ़ी लगाकर काम रहा किशोर तार की चपेट में आकर मर गया। वहीं खेत में काम कर रहे किसान पिता पुत्र पर हाईटेंशन तार टूटकर गिर गया। जिससे दोनों गंभीर रूप से झुलस गए। सिधौली संवाद के अनुसार ग्राम हुसैनगंज मजरा ग्राम कोड़री निवासी अंकुल उर्फ गोलू (13) पुत्र दीनदयाल रावत रविवार को अपने मकान में सीढ़ी लगाकर कोई काम कर रहा था। तभी अचानक बिजली के खुले तार की चपेट में आ गया। जिससे वह गंभीर रूप से झुलस गया। जब तक कोई कुछ समझ पता उसकी मौत हो गई। इस घटना से गांव में कोहराम मच गया। परिवार के लोगों का रो रोकर बुरा हाल हो गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। खैराबाद संवाद के अनुसार खैराबाद थाना के ग्राम दतेली में जयक...