मथुरा, फरवरी 16 -- पोल पर कार्य करते समय मंडी चौराहा के निकट गुरुवार को विद्युत ठेकेदार के कर्मचारी की करंट लगने से मृत्यु होने की जांच कराई जाएगी। इसमें पता लगाया जाएगा कि इसमें लापरवाही किस स्तर पर हुई है। मंडी चौराहा क्षेत्र में नरसी विहार फीडर पर बिजली कार्य के दौरान सांतरूक डीग निवासी राहुल पुत्र ओमवीर सिंह की करंट लगने से मौत हो गई थी। वह पोल पर कार्य कर रहा था, अचानक करंट आने से वहीं लटका रह गया। शटडाउन एवं लाइन कटी होने के बाद भी हाईटेंशन लाइन में करंट आना किसी को समझ नहीं आ रहा है। विभागीय अधिकारी भी कार्यदायी संस्था के संपर्क में हैं और इसकी जानकारी कर रहे हैं। मृतक के परिवार को आर्थिक सहायता को लेकर भी विचार-विमर्श किया जा रहा है। बीमा राशि भी मिलने की संभावना है। एसडीओ कृष्णानगर पंकज शर्मा के अनुसार कार्यदायी संस्था के प्रतिनि...