नोएडा, जुलाई 19 -- नोएडा, वरिष्ठ संवाददाता। सेक्टर-86 भूड़ा गांव के शिव मंदिर के पास शुक्रवार रात कंटेनर की छत पर चढ़कर त्रिपाल लगा रहे हेल्पर को 11 हजार केवी की लाइन से करंट लग गया। इससे उसकी गर्दन धड़ से अलग हो गई। फेज-2 में विद्युत निगम का 33/11 केवी का बिजली उपकेंद्र है। इससे 11 हजार केवी की लाइन भूड़ा गांव आ रही है। शुक्रवार रात करीब साढ़े नौ बजे भूड़ा गांव के शिव मंदिर के पास कंटेनर से माल को उतारने और चढ़ाने का कार्य हो रहा था। इसी दौरान मेवात निवासी हेल्पर नासिर कंटेनर की छत पर चढ़कर त्रिपाल लगाने लगा। उसके सिर पर 11 हजार केवी की लाइन छू गई। इससे नासिर को करंट लग गया और उसकी गर्दन शरीर से अलग हो गई। कंटेनर चालक और अन्य लोगों ने हादसे की सूचना फेज-2 कोतवाली पुलिस को दी। इसके बाद जैसे-तैसे शव को कंटेनर की छत से नीचे उतारा गया। वहीं,...