बहराइच, जून 25 -- बहराइच, संवाददाता। बारिश का सत्र शुरू होने के साथ बिजली का करंट उतरने से मौतों का सिलसिला शुरू होने लगता है। इसकी वजह लापरवाही भी हो सकती है। अधिकांश मामलों में करंट लगने पर हड़बड़ी में लोग उसे पकड़ खींचने की कोशिश में करंट की चपेट में आ जाते हैं। कैसरगंज में कोल्ड स्टोर में करंट से मौत का शिकार हुए जरवलरोड के गंगापुरवा निवासी मिथिलेश की मौत से परिवार में मातम मचा है। वही परिवार की आजीविका का सहारा था। एक सप्ताह के भीतर ही दो महिलाओं सहित पांच लोग करंट लगने से जान गंवा चुके हैं। अलग-अलग स्थानों पर करंट लगने से एक सप्ताह के भीतर आठ गौवंश भी जान गंवा चुके हैं। बारिश के इस दौर में करंट उतरने की अधिक संभावना बनी रहती है। इसलिए भीगे हाथों से तार, बिजली उपकरण न छुएं। तकनीकी गड़बड़ी पर खुद मरम्मत के फेर में न पड़ें। इलेक्ट्रिकश...