बांका, अगस्त 21 -- अमरपुर (बांका), निज संवाददाता। अमरपुर नगर पंचायत के वार्ड नंबर नौ बनहरा मोहल्ले में बुधवार की रात में करंट लगने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार, बनहरा मोहल्ले के मो अफसर कलेंदर (42) बुधवार की रात में अपने घर में पंखे का स्वीच ऑन करने का प्रयास किया। जैसे ही उसने स्वीच ऑन किया कि बिजली के बोर्ड में करंट आ गया। वह करंट की चपेट में आ गया तथा मूर्छित हो गया। घटना की सूचना मिलने पर उसके भाई मो बेचन कलंदर वहां पहुंचे तथा बिजली का कनेक्शन काटा एवं अपने भाई को इलाज के लिए रेफरल अस्पताल लाया जहां डॉक्टर ने उसकी जांच कर उसे मृत घोषित कर दिया। उसके निधन की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। घटना की सूचना पुलिस को दी गई, पुलिस ने शव का पंचनामा कर उसे पोस्टमार्टम के लिए बांका भेज दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान क...