खगडि़या, सितम्बर 7 -- परबत्ता । एक प्रतिनिधि मड़ैया थाना क्षेत्र के बिठला गांव में बिजली की करंट लगने से एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया क गंभीर रूप से घायल प्राइवेट मिस्त्री स्थानीय अररिया गांव निवासी दीपनारायण यादव का 23 वर्षीय पुत्र जितेंद्र यादव बताया जा रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार को प्राइवेट मिस्त्री बिठला गांव में एक उपभोक्ता का बिजली का लाइन ठीक कर रहा था। इसी बीच बिजली आ गई क बिजली का करंट लगते ही वह पोल से नीचे गिर गया। स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से उसे इलाज के लिये सीएचसी ले गया। मौक़े पर उपस्थित डॉक्टर आदि ने घायल बिजली मिस्त्री का प्राथमिक उपचार किया गया, लेकिन उसकी स्थिति गंभीर देख उसे रेफर कर दिया गया। इधर पीएचसी के डॉ राजीव कुमार ने बताया की घायल की स्थिति गंभीर देख उसे बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल खगड़िया रेफर...