बहराइच, अगस्त 25 -- बहराइच, संवाददाता। हुजूरपुर के सुपनी गांव में रविवार शाम एक घर में बिजली लाइन में तकनीकी गड़बड़ी होने पर अधेड़ उसे सही कर रहा था। मरम्मत के दौरान उसे करंट लगा। जिसके चलते उसकी मौत हो गई। हुजूरपुर थाने के सुपनी गांव निवासी गोपाली (45) पुत्र लाले के घर पर रविवार शाम बिजली लाइन में कही फाल्ट हो गया। जिसके चलते बत्ती गुल हो गई। गोपाली तकनीकी फाल्ट सही करने के प्रयास में लग गया। इसी दौरान तार कही शार्ट था। उस जगह हाथ पड़ते ही उसे करंट लगा। जब तक लाइन काटी जाती। उसकी हालत बिगड़ने लगी।चिकित्सकों को बुलाया गया। चिकित्सकों ने परीक्षण कर उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलते ही पुलिस पहुंची। लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...