जहानाबाद, जुलाई 14 -- ओकरी ( घोसी) के बरछी विगहा और जहानाबाद के धनौती गांव में हुए हादसे, पसरा मातम धान रोपनी होने के दौरान आहर में गिर गई किशोरी ट्रांसफार्मर के स्टेक का तार पकड़ने से अधेड़ को लगा करंट जहानाबाद, निज प्रतिनिधि। जिले के दो स्थानों पर सोमवार को हुए हादसे में एक किशोरी और एक अधेड़ की जान चली गई । घटना जहानाबाद के धनौती और ओकरी (घोसी) थाना क्षेत्र के बरछी विगहा गांव में हुई। दोनों शवों का सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया गया। इन हादसों से दोनों मृतकों के परिजनों में कोहराम मच गया। पोस्टमार्टम कराने आए लोगों का रो-रोकर बुरा हाल था। खबर के अनुसार सोमवार की सुबह करीब पांच बजे ओकरी के बरछी विगहा गांव के निवासी 49 वर्षीय मनु प्रसाद अपने घर से निकले थे। टहलते हुए वह बधार में गए। उनके चचेरे भाई ने जानकारी दी कि इस दौरान एक अलंग के किन...