पीलीभीत, जून 11 -- पंखा का तार लगाते समय एक युवती को करंट लग गया। इससे वह बेहोश हो गई। युवती को एंबुलेंस से सीएचसी में भर्ती कराया गया। जहां उसका उपचार किया जा रहा है। गजरौला थाना क्षेत्र के गांव नदहा की रहने वाली पल्लवी देवी पुत्री महेश कुमार के परिजनों ने बताया कि युवती घर पर थी। पंखा लगाने के दौरान उसको करंट लग गया। करंट लगने से युवती बेहोश होकर गिर गई। युवती को उपचार के लिए 108 एंबुलेंस की मदद से अस्पताल में भर्ती कराया गया है।जहां उपचार किया जा रहा है। सीएचसी लाने से पहले युवती को रेत में भी रखा गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...