वरिष्ठ संवाददाता, नवम्बर 18 -- यूपी के शाहजहांपुर में कलान के बाला जी वार्ड में शनिवार शाम काम के दौरान करंट लगने से घायल हुए लाइनमैन स्वदेश यादव (25) की सोमवार देर रात इलाज के दौरान मौत हो गई। मौत की जानकारी मिलते ही परिजन मंगलवार तड़के शव लेकर एमएफ हाईवे पर पहुंच गए और सड़क पर ही रखकर जाम लगा दिया। परिजनों ने लाइन चालू रखने वाले कर्मचारियों पर कार्रवाई की मांग करते हुए मुआवजा देने की मांग को लेकर जोरदार नारेबाजी शुरू कर दी। जानकारी के अनुसार स्वदेश शनिवार को उपभोक्ताओं के लिए केबल जोड़ने का काम कर रहा था। मौके पर चार फीडरों की क्रॉसिंग थी। तीन फीडरों पर शटडाउन लिया गया था, जबकि एक फीडर चालू बताया जा रहा है। परिजनों का आरोप है कि इसी लापरवाही के कारण हादसा हुआ। तीन कनेक्शन जोड़ने के बाद जैसे ही वह चौथे कनेक्शन के लिए पोल पर चढ़ा, तभी जोर...