बेगुसराय, नवम्बर 28 -- छौड़ाही, निज संवाददाता। थाना क्षेत्र के बरदाहा हनुमान मंदिर से ब्लॉक जाने वाले बाइपास रोड में शुक्रवार की सुबह एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। नित्य दिन की भांति छौड़ाही ब्लॉक के रास्ते गुआवाड़ी होते हुए जय जगदंबा बस यात्रियों को लेकर बेगूसराय के लिए जा रही थी। इसी क्रम में तिरंगा चौक एवं उत्क्रमित मध्य विद्यालय हिन्दी सावंत के बीच यात्रियों से भरी उक्त बस अचानक सड़क के ऊपर से गुजर रहे विद्युत करंट प्रवाहित तार की चपेट में आ गई। जानकारी के अनुसार करंट प्रवाहित बिजली तार के संपर्क में आते ही बस से अचानक चिंगारी निकलने लगी। कुछ पैसेंजरों को करंट का हल्का झटका महसूस हुआ। उसके बाद बस में सवार महिला-पुरुष पैसेंजरों में चीख-पुकार शुरू होने के साथ ही अफरातफरी मच गई। स्थिति को भांप सभी पैसेंजर बस से कूदकर खेत की ओर भागे और तब ज...