गोपालगंज, अगस्त 9 -- कुचायकोट। स्थानीय थाना क्षेत्र के बलथरी यादव टोला गांव के पास शनिवार को करंट प्रवाहित बिजली के पोल की चपेट में आने से एक मवेशी की मौके पर ही मौत हो गई। मृत मवेशी इसी गांव के राजू यादव की थी। बताया जाता है कि शनिवार को राजू यादव अपने गांव के करीब दर्जनभर मवेशियों को चारा खिलाने के लिए ले गए थे। इसी दौरान एक कीमती मवेशी चारा खाते-खाते बिजली के पोल के पास पहुंच गई। पोल के संपर्क में आते ही मवेशी करंट की चपेट में आ गई और घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...