बेगुसराय, अगस्त 24 -- बेगूसराय, निज प्रतिनिधि। मटिहानी थाना क्षेत्र के मटिहानी गांव में शनिवार की रात बिजली के 11 हजार वोल्ट तार की चपेट में आने से 45 वर्षीया पत्नी पूनम देवी की मौत हो गयी। वह मटिहानी पंचायत- एक वार्ड- नंबर 10 निवासी राम प्रवेश ठाकुर की पत्नी थी। मौत की खबर सुनते ही परिजनों में कोहरा मच गया। घटना की सूचना थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। शव को कब्जे लेकर सदर अस्पताल पहुंचाया। रविवार को शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया। रोते-बिलखते परिजनों ने बताया कि रामप्रवेश ठाकुर की छत के ऊपर से 11 हजार वोल्ट का तार गुजर रहा है। अचानक बिजली का तार टूट कर नीचे गिर गया। रामप्रवेश ठाकुर की पत्नी पूनम देवी घर से बाहर निकाली कि बिजली के तार से सट गई। इससे उनकी मौत हो गयी।, परिजन जब तक दौड़कर आये तबतक बहुत देर हो चुकी थी। घटना के ...