गढ़वा, मई 21 -- मेराल, प्रतिनिधि। थानांतर्गतगोंदा गांव में सब्जी की खेती को नीलगाय से बचाने के लिए खेत के चारों तरफ लगाया गया विद्युत प्रवाहित नंगा तार की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। वहीं उसका बड़ा भाई बाल-बाल बच गया। घटना मंगलवार सुबह करीब 6 बजे की है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि गोंदा गांव स्थित लाइन होटल से चाय पीकर दो सहोदर भाई लकी कुशवाहा और नंदू कुशवाहा खेत के रास्ते अपने घर लौट रहे थे। उसी क्रम में सब्जी की खेती को नीलगाय से बचाने के लिए विद्युत प्रवाहित नंगा तार देखकर लकी कुशवाहा झुककर पार हुए। उन्होंने बताया कि पार होने के क्रम में ही उनका छोटा भाई नंदू तार में फंसकर गिर गया। उससे वह करंट प्रवाहित तार के संपर्क में आने से तड...