साहिबगंज, जून 26 -- राजमहल, प्रतिनिधि शहर के वार्ड नंबर 6 के बर्मन कॉलोनी मोहल्ले में गुरुवार को हाईटेंशन तार सड़क पर गिरने से बाल-बाल लोग बच गए। मौके पर अफरा-तफरी मच गई। जानकारी के अनुसार राजू कर्मकार के घर के सामने सड़क पर अचानक हाईटेंशन विद्युत तार टूटकर गिर गया। तार गिरते ही वहां से गुजर रहे लोगों एवं घर वालों के बीच हरकम्प मच गया। हालांकि सूझबूझ से लोगों ने तुरंत इसकी सूचना विद्युत बोर्ड कार्यालय को दी। करीब आधे घंटे तक उक्त तार में करंट संचालित रहा। बाद में कर्मियों ने मौके पर पहुंच तार को दुरुस्त किया। ग्रामीणों ने मांग की है कि इस तरह की घटना आए दिन होते रहती है । जल्द से जल्द हाइटेंशन तार पर कवर तार लगाया जाए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...