छपरा, सितम्बर 16 -- रसूलपुर। थाना क्षेत्र स्थित चैनपुर-रसूलपुर रोड पर लौवारी गांव में 11 हजार वोल्ट तार के संपर्क में आने से एक किसान की मौत हो गई। मृत किसान स्थानीय विद्युत विभाग के मानवबल मिथुन भारती के पिता 50 वर्षीय रमेश भारती थे। उनके घर की छत के ऊपर से तार गुजरता है जिसकी चपेट में वे आ गये। विरोध में आक्रोशित ग्रामीणों ने रसूलपुर-चैनपुर राजपथ के लौवारी मोड़ पर घंटों जाम रखा जिससे गा़ड़ियों का तांता लग गया और लोगों को काफी परेशानी हुई। सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष राहुल कुमार श्रीवास्तव पुलिस बल के साथ पहुंचे जहां बिजली कंपनी के विरूद्ध सड़क जाम कर रहे ग्रामीण घरों के ऊपर से गुजर रहे 11 हजार वोल्ट के तार हटाने और मृतक के परिजन को उचित मुआवजे देने की मांग पर अड़े रहे। काफी मशक्कत और मान मनौव्वल के बाद ग्रामीणों ने सड़क जाम हटाया फिर भी शव उठा...