भभुआ, जुलाई 7 -- (पेज तीन) रामपुर। करमचट थाना क्षेत्र के सबार गांव में सोमवार को 11 हजार वोल्ट के तार के करंट के झटका से एक मजदूर छत से नीचे गिर गया, जिससे उसके दाहिनी जांघ की हड्डी टूट गई। स्थानीय स्तर पर उपचार कराने के बाद उसे इलाज के लिए वाराणसी ले जाया गया। घायल युवक 25 वर्षीय मंजी प्रजापति सबार गांव के बुझावन प्रजापति का पुत्र है। वह अपने ही गांव के एक व्यक्ति की छत पर पटिया का सोलिंग कर रहा था। छत के उपर से गुजरे तार के करंट का उसे झटका लगा और सीमेंट के गाटर पर गिर गया। रिटायर्ड एएसआई भरत प्रजापति ने बताया कि गांव के बीचोबीच से बिजली का तार गुजरा है। इसे हटवाने के लिए कई बार बोर्ड के अफसरों से कहा गया, पर अभी तक उसे हटाया नहीं गया। कई बार घर के बगल के खेत में आग भी लग जाती है। धान और गेहूं की फसल जल जाती है। बाइक व दूध वाहन की टक्कर...