बक्सर, मई 5 -- चौगाईं, एक संवाददाता। प्रखण्ड क्षेत्र के ओझा बरांव गांव में करंट की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई। युवक की मौत से परिजनों में हाहाकार मच गया। जानकारी के अनुसार सोमवार को प्रखंडके ओझा बरांव गांव निवासी स्व.मुन्ना यादव के पुत्र पुतुल यादव (27 वर्ष) खेत घूमने गया था। इसी दौरान करंट प्रवाहित तार की चपेट में आने से मौके पर ही युवक की मौत हो गई। ग्रामीण युवक को उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल ले गए। जहां डॉक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया। घटना से गांव में शोक का लहर दौड़ गई। ग्रामीण मृतक के घर पहुंचकर परिजनों को ढांढ़स बंधाए। युवक परिवार का सबसे बड़ा पुत्र था। जो मेहनत-मजदूरी कर परिवार की जीविका चलाता था। युवक की मौत से परिवार काफ़ी हताश दिखा। ग्रामीणों ने पीड़ित परिजनों की मदद के लिए सरकार एवं अधिकारियो से तत्काल सहायता राशि...